धमतरी/ 07 जुलाई बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से बचने के लिए नगर निगम धमतरी ने नाला सफाई कार्यों को प्राथमिकता पर ले लिया है। नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल एवं उपायुक्त पी.सी. सार्वा ने आज शहर के प्रमुख नालों का निरीक्षण किया।
सोरिद नाला, बागतराई रोड, सिहावा चौक, बाकरा नाला, दानीटोला और बस स्टैंड क्षेत्र सहित कई स्थानों पर सफाई कार्यों की समीक्षा की गई। आयुक्त ने निर्देश दिए कि जहां भी जलभराव की आशंका है, वहां अधिकारी-कर्मचारी पूरी सतर्कता और तत्परता से कार्य करें।
अधिकारियों ने बताया कि बारिश के दिनों में जल निकासी दुरुस्त रखना अत्यंत आवश्यक है ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। आम नागरिकों से नालियों में कचरा न फेंकने की अपील की गई है और नगर निगम द्वारा सफाई और जल निकासी की मॉनिटरिंग के लिए विशेष दलों की तैनाती की गई है जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेंगे।