धमतरी। सर्व आदिवासी समाज धमतरी और अजजा शासकीय सेवक संघ की संयुक्त बैठक वीर भवन रुद्री में आयोजित की गई, जिसमें आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को इस बार भखारा तहसील मुख्यालय में रोटेशन पद्धति से बड़े उत्साह के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष की थीम राष्ट्रीय जनगणना में पृथक “आदिवासी धर्म कोड” की मांग पर केंद्रित रहेगी। सभी समाजजन पारंपरिक वेशभूषा में सम्मिलित होंगे तथा प्रत्येक परिवार से ₹30 एवं 1 किलो चावल सहयोग स्वरूप एकत्र किया जाएगा। आयोजन की तैयारी हेतु विभिन्न समितियाँ गठित की गई हैं। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि जिले में केवल एक ही स्थान पर कार्यक्रम हो, अन्यत्र आयोजन की अनुमति नहीं होगी।
बैठक में अजजा शासकीय सेवक संघ की समीक्षा बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें 11 जून को नया रायपुर में हुए प्रदेश स्तरीय एकदिवसीय आंदोलन में धमतरी जिले की प्रभावशाली भागीदारी पर सराहना की गई। इस आंदोलन के माध्यम से 10 सूत्रीय संवैधानिक मांगों को लेकर उपमुख्यमंत्री व आदिवासी कल्याण मंत्री से सकारात्मक चर्चा हुई, जिसमें आगामी कैबिनेट बैठक में निर्णय की संभावना जताई गई है।
बैठकों में समाज व संघ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई, कार्यकारी जिला अध्यक्ष महेश रावटे, ईश्वरी नेताम जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, जिला महासचिव उदय नेताम, अजजा शासकीय सेवक संघ जिला अध्यक्ष गेवाराम नेताम,भखारा तहसील सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष होमन कतलाम, शिव प्रसाद को राम जिला उपाध्यक्ष सुग्रीव नेताम, तहसील सचिव विष्णु सिदार जिला कोषाध्यक्ष अजजा संघ, महिला प्रभाग से चमेली नेताम, रमी गौतम सरपंच शंकरदाह, भूमिका कोर्राम, संतराम ध्रुव, होलाराम मंडावी, हरिराम, रोहित नेताम, नंदकिशोर नेताम, आजा शासकीय सेवक संघ पदाधिकारी गण दौलत राम ध्रुव, गौतम पोटाई, कृष्णा राम मरकाम, नरेंद्र चंद्रवंशी, टीकम सिंह ध्रुव, टीकाराम कुंजाम, जितेंद्र नेताम, युवा प्रभाग कोषाध्यक्ष हर्ष मरकाम,जीवन लाल, ढाल सिंह, लक्ष्मी नारायण सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।