दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को राजधानी के राज निवास मार्ग पर दो सरकारी बंगले आवंटित किए गए हैं. बंगला नंबर 1 को उनके निवास स्थान के रूप में तैयार किया जा रहा है, जबकि बंगला नंबर 2 को मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय के तौर पर उपयोग में लाया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, बंगला नंबर 2 में तैयार हुए कैंप ऑफिस का शुभारंभ आज होने जा रहा है. यहां से रेखा गुप्ता आमजन से सीधे संवाद और जनसभाएं शुरू करने की योजना बना रही हैं.
लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से बंगला नंबर 1 में रेनोवेशन का काम तेजी से किया जा रहा है. पीटीआई के जानकारी के अनुसार, इस चार कमरों वाले आवास में बिजली और सिविल से जुड़े कामों पर कुल 59.40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. आदेश के मुताबिक बंगले में 14 स्प्लिट एसी, 5 एलईडी टीवी, 23 रिमोट पंखे, 14 सीसीटीवी कैमरे, यूपीएस बैकअप सिस्टम, छह गीजर, एक ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, टोस्ट ग्रिल, डिशवॉशर सहित अन्य लग्जरी उपकरण लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा 115 लाइट फिटिंग और तीन बड़े झूमर भी शामिल हैं.
बंगला नंबर 2 में CM जनसमस्यायों पर करेगी बैठक
बंगला नंबर 2, जो अब मुख्यमंत्री का कैंप ऑफिस होगा, पहले दिल्ली के पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल राय का आवास था. अधिकारियों के मुताबिक, यहां से मुख्यमंत्री जनसमस्याएं सुनेंगी और प्रशासनिक बैठकें करेंगी.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद रेखा गुप्ता ने स्पष्ट कर दिया था कि वे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आलीशान ‘शीशमहल’ जैसे सरकारी आवास में नहीं रहेंगी. उनका निवास सादा और कार्य-केंद्रित होगा.
गौरतलब है कि पिछली सरकार के दौरान केजरीवाल पर सरकारी बंगले को अत्यधिक खर्च करके सजाने के आरोप लगे थे, जिसे बीजेपी ने चुनावों में मुद्दा बनाया था. अब बीजेपी की सत्ता में वापसी के बाद अधिकांश कैबिनेट मंत्रियों को भी राजधानी में सरकारी आवास मिल चुके हैं.