धमतरी/ नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा संचालित गौठान सेवा अभियान को अब सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है। जैन समाज के पदाधिकारी मंगलवार को महापौर रामू रोहरा से मुलाकात कर गौठान में मवेशियों की देखभाल, चारा-भूसा और अन्य आवश्यक सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।
समाज का सहयोग – सेवा और संवेदना का प्रतीक
जैन समाज की इस पहल की सराहना करते हुए महापौर रामू रोहरा ने कहा:
“यह सहयोग न केवल पशुधन की देखभाल में सहायक होगा, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व के भाव को भी दर्शाता है। गौठान पशुओं की सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का भी माध्यम है। ऐसे सामाजिक योगदान से यह अभियान और मजबूत होगा।”
जनभागीदारी से बनेगा स्वच्छ और संस्कारित शहर
महापौर ने कहा कि गौठान सेवा में जनसहभागिता से नगर की सामाजिक चेतना और सहभागिता का परिचय मिलता है। उन्होंने जैन समाज के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया और अन्य सामाजिक संगठनों से भी गौठान अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
गौठान क्या है?
गौठान, छत्तीसगढ़ शासन की नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहाँ छोड़े गए या बेसहारा पशुओं की देखभाल, चारा व्यवस्था और संरक्षण किया जाता है। यह पशुपालन, खाद उत्पादन और ग्रामीण रोजगार के अवसर को भी बढ़ाता है।
सामाजिक संगठनों की भूमिका अहम
नगर निगम ने सभी समाजों से आह्वान किया है कि वे गौठान जैसी योजनाओं में भाग लेकर सामाजिक दायित्व निभाएं और शहर की सांस्कृतिक व नैतिक समृद्धि में योगदान दें।