नवा रायपुर/ नई दिल्ली छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने मंगलवार को केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की ऑनलाइन समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैठक में विभिन्न राज्यों द्वारा शहरी स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
साव ने नवा रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से इस बैठक में सचिव डॉ. बसवराजु एस., संचालक आर. एक्का, और SUDA के सीईओ शशांक पांडेय के साथ हिस्सा लिया। बैठक में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 2025, स्वच्छ शहर जोड़ी (SHJ) योजना, और लक्षित स्वच्छता इकाइयों के चिन्हांकन और निराकरण जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप दिया गया है। सरकार ने आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक व्यापक रणनीति तैयार की है, जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवरेज व्यवस्था, और डिजिटलीकरण आधारित निगरानी पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
साव ने केंद्र सरकार को जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख नगरीय निकायों द्वारा नवाचार और जनसहभागिता आधारित कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिससे शहरों की स्वच्छता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और केंद्र के मार्गदर्शन में सतत प्रगति कर रही है।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सभी राज्यों को निर्देश दिए कि वे शहरी स्वच्छता के कार्यों को अधिक प्रभावी और परिणाममूलक बनाएं तथा हर गतिविधि में स्थायित्व और जनसहभागिता को प्राथमिकता दें।