चीन ने बनाई ऐसी बैटरी जो 4 गुना बढ़ाएगी EV की रेंज, टेस्ला और BYD को देगी सीधी टक्कर!

Share

दुनिया तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर बढ़ रही है और सबसे बड़ी चिंता-बैटरी की रेंज और सुरक्षा की रहती है. चीन की तियानजिन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने इस समस्या का बड़ा हल ढूंढ निकाला है. उन्होंने एक नई लिथियम मेटल बैटरी बनाई है, जिसकी एनर्जी डेंसिटी 600 Wh/kg है. तुलना करें तो यह Tesla की सबसे एडवांस बैटरी (300 Wh/kg) से दोगुनी और BYD की ब्लेड बैटरी (150 Wh/kg) से चार गुना ज्यादा पावरफुल है. अगर यह तकनीक बड़े पैमाने पर आ गई तो EV की रेंज 2 से 4 गुना तक बढ़ जाएगी और गाड़ियां हल्की भी होंगी. यही नहीं, इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक एयरप्लेन तक में किया जा सकता है.

 

 

पुरानी बैटरियों की समस्या

  • दरअसल, अब तक लिथियम मेटल बैटरियों में सबसे बड़ी दिक्कत इलेक्ट्रोलाइट को लेकर थी. ज्यादा एनर्जी डेंसिटी देने की कोशिश में बैटरी का चार्ज-साइकिल कम हो जाता था और सुरक्षा पर सवाल उठते थे. कई बार बैटरी गर्म होकर फटने या आग पकड़ने का खतरा भी रहता था. इसी वजह से EV इंडस्ट्री पूरी तरह भरोसेमंद बैटरी का इंतजार कर रही थी.

मशीन लर्निंग और फ्लोरीन का इस्तेमाल

  • चीनी रिसर्चर्स ने इस समस्या को हल करने के लिए बैटरी की पुरानी स्ट्रक्चर बदल दी. उन्होंने मशीन लर्निंग से सही लिथियम सॉल्ट और सॉल्वेंट चुना और उसमें फ्लोरीन मिलाया. इससे इलेक्ट्रोलाइट बहुत स्टेबल हो गया. अब यह बैटरी ज्यादा पावरफुल है और गर्मी, ठंड या आग जैसी स्थितियों में भी सुरक्षित रहती है.

टेस्टिंग के नतीजे

  • टेस्टिंग में यह बैटरी शानदार साबित हुई. इसे 60 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी फ्रीज नहीं किया जा सका. ड्रोन पर किए गए टेस्ट में उड़ान का समय 2.8 गुना बढ़ गया. इसके अलावा यह बैटरी 25 बार पूरी तरह चार्ज और डिस्चार्ज करने के बाद भी खराब नहीं हुई. शुरुआती नतीजों से साफ है कि इसमें दोगुनी एनर्जी डेंसिटी है और यह सुरक्षित भी है.

EV का भविष्य और चीन की रणनीति

  • बता दें कि यह बैटरी अभी शुरुआती स्तर पर है और बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू नहीं हुआ है, लेकिन अगर इसे बड़े पैमाने पर बनाया जा सका, तो यह इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया में वैसा ही इनोवेशन लाएगी जैसा जेट इंजन ने एविएशन में किया था.

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में