धमतरी/ 07 जुलाई सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की तत्परता से मदद कर मानवता का परिचय देने वाले पांच जागरूक नागरिकों को धमतरी पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने इन “गुड सेमेरिटन” नागरिकों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
सम्मानित नागरिकों में टिकेश्वर साहू, राज किरण सेन, ओम चक्रधारी, थानूराम साहू और राजू राजपूत शामिल हैं, जिन्होंने विभिन्न सड़क हादसों में घायल लोगों की जान बचाने में मदद की। इन नागरिकों ने दुर्घटना स्थल पर न केवल पीड़ितों को प्राथमिक मदद दी, बल्कि हाईवे पेट्रोलिंग, 108 एम्बुलेंस और स्थानीय पुलिस को सूचना देकर त्वरित उपचार की व्यवस्था करवाई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा,
“ऐसे नागरिक समाज के लिए प्रेरणा हैं। इनकी सजगता और मानवीय भावना से बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकते हैं।
“ यातायात प्रभारी उनि. खेमराज साहू एवं हाईवे पेट्रोलिंग टीम भी कार्यक्रम में मौजूद रही।
धमतरी पुलिस ने आमजन से अपील की कि दुर्घटना में घायल किसी भी व्यक्ति की मदद करना न केवल कानूनी रूप से सुरक्षित है, बल्कि एक महान सामाजिक उत्तरदायित्व भी है।