आपने कभी सोचा है कि अगर आपके पास 1Gbps का Wi-Fi प्लान है, तो आपके इंटरनेट स्पीड महज 200-300 Mbps ही क्यों मिल रही है. अगर हां, तो ये समस्या केवल आपकी ही नहीं है बल्कि देश के 90% से ज्यादा लोग अपने Wi-Fi नेटवर्क को सही तरीके से सेट नहीं करते और स्पीड की शिकायत करते रहते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा आसान लेकिन बेहद पावरफुल हैक बताएंगे जिससे आपके Wi-Fi की स्पीड हो दोगुनी हो सकती है.
1. राउटर को घर के ‘सेंटर पॉइंट’ पर रखें
जी हां! अगर आपने Wi-Fi राउटर को किसी कोने में रख छोड़ा है, तो तुरंत उसे घर के मोस्ट कॉमन सेंटर एरिया में शिफ्ट करें. ज्यादातर लोग राउटर को पावर सॉकेट के पास कोने में रखते हैं जिससे सिग्नल दीवारों और फर्नीचर से टकराकर कमजोर हो जाते हैं. लेकिन जब आप राउटर को घर के बीच वाले हिस्से (जैसे ड्रॉइंग रूम या हॉल के सेंटर) में रखते हैं, तो नेटवर्क चारों दिशाओं में बराबर फैलता है.
2. सिंगल बैंड नहीं, ड्यूल बैंड राउटर खरीदें
Wi-Fi राउटर दो बैंड्स पर काम करता है, 2.4 GHz (ज्यादा रेंज, कम स्पीड) और 5 GHz (कम रेंज, जबरदस्त स्पीड). इन दोनों के अलावा एक ड्यूल बैंड राउटर भी होता है जिसमें आप जरूरत के हिसाब से हाई-स्पीड 5GHz नेटवर्क पर स्विच कर सकते हैं.
3. Mesh Technology से बढ़ाएं कवरेज
ऐसे में अगर आपका घर बड़ा है तो सिर्फ राउटर से काम नहीं चलेगा. Mesh Wi-Fi Extender लगाएं, जिससे पूरे घर में बराबर स्पीड मिलेगी चाहे आप छत पर हों या बेसमेंट में.
4. राउटर को करें समय-समय पर रीस्टार्ट और क्लीन
इसके अलावा आरको हर 3-4 दिन में राउटर को 5-10 मिनट के लिए बंद करना चाहिए. साथ ही धूल-मिट्टी से बचाने के लिए उसे साफ रखें, नहीं तो नेटवर्क की परफॉर्मेंस गिर सकती है.
5. WPS और WAN पोर्ट का सही इस्तेमाल करें
राउटर के पीछे लगे WPS बटन से आप बिना पासवर्ड किसी गेस्ट डिवाइस को जोड़ सकते हैं, जबकि ब्लू कलर वाला WAN पोर्ट ही इंटरनेट का मुख्य दरवाजा होता है, इसे छेड़ें नहीं जब तक ज़रूरत न हो.