छत्तीसगढ़/ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CG Vyapam) द्वारा प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (पी.पी.टी. 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 13 मार्च 2025 से लेकर 11 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी स्वयं अथवा नजदीकी choice center में उपस्थित होकर ऑनलाइन पी.पी.टी. फार्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी दिनांक 21.03.2025 से दिनांक 11.04.2025 तक भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक, धमतरी में भी उपस्थित होकर पी.पी.टी. फार्म भर सकते हैं। संस्था द्वारा ऑनलाइन पी.पी.टी. फार्म भरने हेतु पूर्ण सुविधाएं प्रदान की जावेगी।
2. धमतरी जिले में भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक में सिविल इंजी, मेकेनिकल इंजी., इलेक्ट्रिकल इंजी, ई.टी. एण्ड टी. एवं कम्प्यूटर साइंस एवं इंजी. विषयों में त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हैं। शैक्षणिक सत्र् 2025-26 से प्रस्तावित नवीन शासकीय पॉलिटेक्निक, कुरुद में कम्प्यूटर साइंस एवं इंजी., सीमेंट टेक्नोलॉजी, माइनिंग एवं माइन सर्वेईंग एवं बायोमेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन विषयों में त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किया जावेगा।
3. राज्य के मूल निवासियों को इस परीक्षा के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। पी.पी.टी. 2025 परीक्षा राज्य के शासन एवं निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए अनिवार्य है। पॉलिटेक्निक त्रिवर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश हेतु विज्ञान एवं गणित विषय के साथ 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस शैक्षणिक सत्र् 2024-25 में 10वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी भी पी.पी.टी. 2025 परीक्षा फार्म कर सकते हैं।
विज्ञान एवं गणित विषय के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण/शैक्षणिक सत्र् 2024-25 में 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी भी पी.पी.टी. परीक्षा 2025 में सम्मिलित हो सकते हैं।
4. परीक्षा और प्रवेष पत्र की संभावित तिथियां
परीक्षा तिथिः 1 मई 2025
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि: 22 अप्रैल 2025 (व्यापम् की आधिकारिक वेबसाइट से)
परीक्षा केन्द्र और धमतरी जिले की जानकारी
यह परीक्षा छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। धमतरी जिले में संचालित दो पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश PPT 2025 के माध्यम से ही होगा।
5. ऑनलाइन आवेदन करने की विधि :- 1. vyapamcg.cgstate.gov.in
2. प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन में जाकर नया प्रोफाइल एवं पासवर्ड बनायें।
3. रजिस्टर्ड मोबाइल नं. एवं पासवर्ड इंटर कर लॉगइन करें।
4. व्यक्तिगत जानकारी (पर्सनल डिटेल) दर्ज कर स्वयं का फोटो एवं हस्ताक्षर (50-100 KB) अपलोड करें।
5. प्रोफाइल में Pre Polytechnic Entrance Exam (PPT 2025) में एप्लाई करें।
6. प्रवेश हेतु शैक्षणिक अर्हता को Yes करें एवं सेव एण्ड सबमिट करें।
7. आवेदन का प्रिन्ट आउट लें।
8. अधिकारी जानकारी के लिए अभ्यर्थी व्यापम् की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।