औरंगजेब विवाद के बीच नागपुर में हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रवक्ता सुनील आंबेकर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने इस हिंसा की निंदा करते हुए औरंगजेब को अप्रसांगिक बताया. आरएसएस नेता के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा पलटवार किया. सपा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए नागपुर हिंसा के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया और कहा कि अब वो पानी डालने का काम कर रहे हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब आरएसएस नेता सुनील आंबेकर के औरंगजेब को लेकर दिए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘जो लोग आग लगाते हैं वहीं पानी डालना चाहते हैं.’ सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के लोग औरंगजेब की बातें करते हैं लेकिन वो इस पर बात नहीं करना चाहते कि जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राजतिलक होना था तो किसने अंगूठे से उनका तिलक करवाया था.
आरएसएस नेता ने क्या कहा था?
आरएसएस प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने बंगलुरू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नागपुर हिंसा को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि औरंगजेब आज के समय में प्रासंगिक नहीं है. उसके लिए किसी भी तरह की हिंसा को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गर्माई हुई है. हिन्दू संगठनों द्वारा उसकी कब्र को हटाए जाने की मांग की जा रही है.
बता दें कि महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद के बीच 17 मार्च को नागपुर में हिंसा भड़क गई थी जिसमें कई घरों और दुकानों में तोड़फोड़ हुई और कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस हिंसा में कई पुलिसवालों को भी चोटे आई हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अब भी तनाव है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर फैली अफ़वाह की वजह से हिंसा भड़की थी. पुलिस ने इस मामले में 5 एफआईआर दर्ज की है जबकि 51 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.