रायपुर, 25 अगस्त 2025 – शहर के उरला थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे एक बोरे में बंद युवक की लाश बरामद हुई। स्थानीय लोगों ने बदबू आने पर शक जताया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही उरला पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी हत्या किसी भारी वस्तु, संभवतः पत्थर से सिर कुचलकर की गई है।
हत्या के बाद शव को एक बोरे में भरकर मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। साथ ही मृतक की पहचान के लिए रायपुर और आसपास के थानों में उसकी तस्वीर भेजी गई है।
पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर ठिकाने लगाया गया। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, जिसमें आपसी रंजिश, लूटपाट, और व्यक्तिगत दुश्मनी जैसे एंगल शामिल हैं।
स्थानीय लोग इस घटना से भयभीत हैं और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।