11-12 नंबर गेट बंद कर अब 4 और 5 नंबर गेट से छोड़ा जा रहा पानी
धमतरी/कांकेर। प्रदेश के सबसे बड़े गंगरेल बांध का जलस्तर लगातार खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है। रविवार सुबह गेट नंबर 11 और 12 से 5488 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, लेकिन शाम 4 बजे से दोनों गेट बंद कर गेट नंबर 4 और 5 से डिस्चार्ज बढ़ाकर 5953 क्यूसेक कर दिया गया।
जलस्तर खतरे के बेहद करीब
गंगरेल बांध की कुल क्षमता 32.150 टीएमसी है। फिलहाल इसमें 29.674 टीएमसी यानी 90.72% पानी भर चुका है। बांध का जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ 2 फीट नीचे है।
स्थानीय मान्यता भी जुड़ी
स्थानीय मान्यता के अनुसार, मां अंगार मोती मंदिर के पीछे स्थित हनुमान जी की चरण प्रतिमा तक पानी पहुंचते ही गंगरेल बांध के सभी 14 गेट खोलना अनिवार्य हो जाता है। फिलहाल बांध की स्थिति उसी ओर बढ़ रही है।
भारी बारिश का अलर्ट, 7 जिलों को हाईअलर्ट
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने अगले 24 घंटे में कांकेर और बस्तर क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में बांध का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने हालात को देखते हुए सिंचाई विभाग को सतर्क रहने और धमतरी, रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ जिला प्रशासन को हाईअलर्ट जारी कर दिया है।