धमतरी/ 22 अगस्त धमतरी जिले में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों और युवाओं में बढ़ती नशे की लत को लेकर हिन्दू जागरण मंच धमतरी द्वारा रामसागरपारा क्षेत्र में युवा जागरण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने, नशे से दूर रहने और प्रशासन का सहयोग करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कहा कि “प्रशासनिक व्यवस्था और समाज के सहयोग के बिना किसी भी समाज का पूर्ण विकास संभव नहीं है। पुलिस और प्रशासन हर जगह उपस्थित नहीं हो सकता, लेकिन समाज हर गली, हर मोहल्ले में मौजूद है। यदि समाज और प्रशासन मिलकर कार्य करें तो अपराध और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सकता है।”
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भारत माता की रक्षा, समाज की आंतरिक सुरक्षा और सनातन संस्कृति की रक्षा को अपना कर्तव्य मानें। उन्होंने कहा कि हिन्दू जागरण मंच समाज को सशक्त और जागरूक बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है, और यदि गौ माता पर अत्याचार या धर्म पर हमला हुआ तो संगठन समाज के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर न्याय दिलाने के लिए अडिग रहेगा।
बैठक में वक्ताओं ने रखे विचार:
-
जिला संयोजक पुरुषोत्तम निषाद,
-
सह-संयोजक डाकेश्वर साहू,
-
जिला संपर्क प्रमुख अनिमेष सिंह राजपूत ने भी युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व, वार्ड सुरक्षा और जागरूकता अभियान के लिए प्रेरित किया।
स्थानीय जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं:
वार्ड सुरक्षा और संगठनात्मक कार्यों हेतु निम्न युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई:
-
कमलेश यादव (संयोजक)
-
उदित साहू, विक्की यादव, मनीष साहू (सह-संयोजक)
-
युवा प्रमुख: इतेश यादव
-
सदस्यगण: सतखगन सोनवानी, हेमंत यादव, योगेश यादव, कुंतल साहू, ऋषभ धीवर, लक्ष्य राजपूत, हेमंत रवानी, हरसु यादव, योगेश निषाद, अखिलेश यादव, गौरव रजक, देवेश यादव सहित अन्य