बिरेझर/ 13 जुलाई को दरबा साहू समाज परिक्षेत्र की महत्वपूर्ण सामाजिक बैठक बिरेझर सामाजिक भवन में सभापति दुखु राम साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। बैठक में सामाजिक मुद्दों पर गहन चर्चा और निराकरण किया गया।
इस अवसर पर एक विशेष जानकारी साझा की गई कि मुल्ले ग्राम के ग्रामीण साहू समाज द्वारा 04 जुलाई को भक्त माता कर्मा मंदिर में मूर्ति स्थापना की गई। इस पुनीत कार्य में गांव की साहू समाज की माताओं ने महतारी वंदन योजना की एक माह की राशि (₹1000) समाज को समर्पित कर मूर्ति की खरीदी में सहयोग दिया।
👉 इस पुण्य कार्य के लिए माताओं के योगदान को देखते हुए,
▪️ परिक्षेत्र अध्यक्ष कमलेश साहू,
▪️ संरक्षक विश्वनाथ साहू,
▪️ संत राम साहू,
▪️ राजिम भक्ति मंदिर समिति अध्यक्ष लाला राम साहू,
▪️ छ.ग. साहू संघ उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू
द्वारा मुल्ले साहू समाज के अध्यक्ष सवाल राम साहू सहित सभी माताओं को सम्मानित किया गया।
इस समर्पण और सामाजिक एकजुटता के लिए पूरे कार्यक्रम की प्रशंसा की गई और इसे अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया।