कलेक्टर मिश्रा के निर्देश पर आयोजित हुआ प्रेरणादायक सत्र
धमतरी/ 10 जुलाई जिले के जेईई एवं आईआईटी की तैयारी कर रहे कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आज एक विशेष प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर अभिनाश मिश्रा के निर्देशन में शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के कॉन्फ्रेंस कक्ष में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आईआईटी बॉम्बे में द्वितीय वर्ष के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र प्रियांशु गोन्नाडे उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों के साथ अपने अनुभव, परीक्षा की तैयारी की रणनीतियाँ, समय प्रबंधन और तनाव से निपटने के उपायों को साझा किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि निरंतर अभ्यास, धैर्य और आत्म-प्रेरणा सफलता की कुंजी हैं। प्रियांशु ने विद्यार्थियों के सवालों का सरलता से जवाब देते हुए परीक्षा की रणनीतियों को साझा किया और IIT में चयन के बाद मिलने वाले अवसरों पर भी चर्चा की।
सत्र में जिले के पीएम आत्मानंद विद्यालय बठेना, कुरूद, नगरी, मगरलोड, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सोरम, रूद्री, और शिवसिंह वर्मा विद्यालय सहित लगभग 120 विद्यार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम में एनआईटी रायपुर के पूर्व छात्र प्रमोद और विनोबा भावे विश्वविद्यालय से हेमंत कुमार ने भी करियर मार्गदर्शन पर व्याख्यान दिया। उन्होंने तकनीकी शिक्षा की भूमिका, विकल्प और संभावनाओं पर छात्रों को दिशा दी।
इस आयोजन में स्कूल शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारी सूर्यवंशी, खेमेन्द्र साहू, पवन वर्मा सहित विभिन्न शालाओं के शिक्षकगण तथा जिले के कोचिंग संस्थानों के संचालक व प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में लाईवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य संदीप गोन्नाडे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। यह सत्र विद्यार्थियों के लिए न केवल शैक्षणिक मार्गदर्शन का माध्यम बना, बल्कि उन्हें प्रेरणा, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना भी प्रदान कर गया।