धमतरी/ 09 जुलाई जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश को देखते हुए कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों और आंगनबाड़ियों में आज एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि विद्यार्थियों को आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई या खतरा न हो।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया है कि सभी संस्थानों को इस आदेश की जानकारी तत्काल पहुंचाई जाए।
जिले में लगातार वर्षा से जनजीवन प्रभावित है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।