NHAI Recruitment 2025: नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके मुताबिक एनएचएआई में 30 पद भरे जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन की प्रोसेस शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स 23 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के जरिए नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) के पद पर भरे जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह तय डेट तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर लें. डेट निकल जाने के बाद उन्हें आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा.
क्या है जरूरी योग्यता?
आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास फील्ड में 6 साल काम करने के अनुभव होना जरूरी है. जिन कैंडिडेट्स के पास पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप प्रोजेक्ट में काम करने का अनुभव होगा उन्हें ज्यादा वरीयता मिलेगी.
लाखों में सैलरी
अगर सैलरी की बात करें तो आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 12 के तहत 78800 रुपये से लेकर 209200 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा.
किस तरह कर सकते हैं आवेदन
स्टेप 1: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक साइट nhai.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार को होमपेज पर भर्ती टैब में जाना होगा.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार करंट जॉब्स में जाकर सम्बंधित लिंक पर क्लिक कर दें.
स्टेप 4: अब उम्मीदवार अभी आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर लें. इसके लिए उन्हें ईमेल आईडी आदि की जरूरत पड़ेगी.
स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हो जाने के बाद उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर आवेदन करें.
स्टेप 7: उम्मीदवार के सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा जरूरी डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 8: फॉर्म को चेक करने के बाद उसे सबमिट करें.
स्टेप 9: अब उम्मीदवार इस फॉर्म को डाउनलोड करें.
स्टेप 10: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.