बस्तर में बाढ़ का कहर, 25 मकान ढहने से सैकड़ों लोग बेघर…

Share

बस्तर जिले में भी बारिश ने जमकर तबाही मचाई, भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के मांदर पंचायत में देखने को मिला, जहां भारी बारिश की वजह से आए बाढ़ ने वहां के रहवासियों का सब कुछ तबाह कर दिया.

प्रशासन से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस गांव के 25 मकान पूरी तरह से धराशाई हो गए और 100 से अधिक मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है, 50 से अधिक मवेशी बाढ़ के पानी में बह गए और खेतों में भी खड़ी फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

हालांकि प्रशासन ने इन बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए एक राहत शिविर बनाई है, लेकिन इस बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या सैकड़ों में है ऐसे में बीते 2 दिनों से लोग ना ही भरपेट भोजन कर पा रहे है और ना ही इनके घर में अनाज का एक दाना भी बचा है.. बाढ़ उनका सब कुछ बहा ले गया. यहां के लोगों के चेहरे में मायूसी छाई हुई है,और अब सरकार से कुछ राहत मिलने की उम्मीद लगाए बैठे है. घरों में रखे कीमती सामान से लेकर पैसा, बर्तन, कपड़ा सब कुछ बह गया.

 

 

25 से ज्यादा मकान पूरी तरह से ढह गई

इस बाढ़ से जो घर पूरी तरह से धराशाई हो गए हैं ,अब वह लोग अपने आशियाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं, प्रभावित महिलाओं और पुरुषों ने बताया कि वह मंजर काफी भयावह था, सोमवार रात से मूसलाधार बारिश और मंगलवार की सुबह 8 बजे से गांव में बाढ़ आने लगा, देखते ही देखते इस बाढ़ ने गांव के पूरे घरों को अपने चपेट में ले लिया, वहीं जितने लोगों के घरों में मवेशी बंधे थे वह भी इस बाढ़ के पानी में बह गए,

मंगलवार (26 अगस्त) की शाम 6:00 बजे तक यही मंजर रहा, कई लोगों ने अपने घरों के छतों में सहारा लिया.. तो कई लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकल गया, ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले साल 2016 में इसी तरह का बाढ़ आया था लेकिन इस बार के बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. उनका पैसा ,सामान, कपड़ा और अनाज , खेत और सरकार को बेचने के लिए रखा गया धान सब कुछ बर्बाद हो गया है.

‘प्रभावितों को नहीं मिला पीएम आवास का लाभ’

इस बाढ़ ने प्रशासन के दावों के भी पोल खोल कर रख दी, इस गांव में ऐसे कई कच्चे मकान हैं जो बाढ़ के पानी में पूरी तरह से ढह गए, इस गांव के रहने वाले बुर्जुग व्यक्ति मनकूराम का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए उन्होंने कई बार सरपंच सचिव से लेकर प्रशासन के अधि कारियों को आवेदन दिया, लेकिन ना हीं उन्हें वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है और ना ही पीएम आ वास योजना का लाभ मिला, बाढ़ वाले दिन उनके परिवार के 10 लोग घर में ही मौजूद थे, जिसमें से 8 लोग सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन मनकुराम और उनका बेटा अपने घर के खपरे की छत में बाढ़ का पानी उतरने तक करीब 6 घंटे का समय भूखे प्यासे बिताया. उन्हें डर बना रहा कि कहीं बाढ़ उन्हें भी बहा के ना ले जाए.

मनकू राम जैसे और भी इस गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए कई बार आवेदन किया लेकिन शासन प्रशासन ने उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं दियाअब उनके मकान पूरी तरह से ढह चुके हैं ऐसे में सरकार से यह प्रभावित ग्रामीण उम्मीद लगाए हैं कि सरकार पक्का मकान के लिए उनके गुहार सुन ले.

प्रशासन की टीम कर रही आकलन

इधर जानकारी लगने के बाद जिला प्रशासन के लौंहंडीगुड़ा ब्लॉक अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची ,लौंहडीगुड़ा के राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी नेबताया कि प्रशासन के द्वारा नुकसान का किए गए आकलन में 100 से अधिक परिवार इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं वही 50 से अधिक मवेशी बह गए हैंहालांकि लगातार आकलन किया जा रहा हैऔर सरकार से उचित मुआवजा मिल सके इसके लिए प्रशासन के द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है.

वहीं बाढ़ प्रभावितों के लिए गांव के स्कूलों में राहत शिविर बनाया गया है, जहां उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है, इसके अलावा अलग-अलग सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रभावित लोगों को कपड़े भी दिए जा रहे हैं

अनुविभागीय अधिकारी का कहना है कि प्रशासन की टीम इस बाढ़ से लोगों को हुए नुकसान का आकलन कर रही है, इसके बाद रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेजा जाएगा. कोशिश की जाएगी कि इन बाढ़ प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके फिलहाल सभी जरूरी सामान इन प्रभावित लोगों को प्रशासन की ओर से मुहैया कराया जा रहा है. फिलहाल इस बाढ़ से कोई जनहानि नही हुई है.

 

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में