धमतरी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर विश्व तेली दिवस के उपलक्ष्य में जिला साहू संघ धमतरी द्वारा गोकुलपुर वार्ड स्थित सत्संग भवन में एक सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में तेली समाज के गौरवशाली इतिहास, परंपराओं एवं सामाजिक जागरूकता पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
सभी वक्ताओं ने समाज के शिक्षा, संस्कार और संगठनात्मक मजबूती पर बल देते हुए व्यापक जनसंपर्क और युवाओं की भागीदारी को आवश्यक बताया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू सहित कई प्रमुख सामाजिकजनों की उपस्थिति रही, जिनमें यशवंत, विजय, राधेश्याम, गोपीकिशन, गजानंद, केशव, नंदकिशोर आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।