धमतरी/ अगस्त मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के रूप में मनाने के साथ-साथ, फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत धमतरी जिले में तीन दिवसीय खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन कलेक्टर अभिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
29 अगस्त को बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब धमतरी में प्रातः 11 बजे से दौड़ (100 मीटर, 400 मीटर), रिले रेस तथा रस्साकसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें 14-19 आयुवर्ग एवं 19 वर्ष से अधिक आयु के बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। इसी अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
30 अगस्त 2025 को कुश्ती, कराते, किकबॉक्सिंग प्रतियोगिताएं इंडोर स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से आयोजित होंगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैडमिंटन मुकाबले भी रखे गए हैं।
शिवसिंह वर्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शतरंज, टेबल टेनिस, वाद-विवाद एवं फिटनेस टॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, वहीं नत्थुजी जगताप नगर पालिक निगम स्कूल में वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता होगी।
31 अगस्त 2025 को मकई गार्डन में सुबह 7 बजे से महिलाओं, पुरुषों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी दिन “संडे ऑन सायकल” अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली निकाली जाएगी, जो इंडोर स्टेडियम से शुरू होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर पुनः इंडोर स्टेडियम में समाप्त होगी।
जिले के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, विद्यालय-महाविद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, समस्त खिलाड़ियों, खेल संघों के पदाधिकारियों एवं प्रेस प्रतिनिधियों से इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है।