भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने सीएस (कंपनी सेक्रेटरी) एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स के दिसंबर 2025 सेशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. हाल ही में 25 अगस्त को जून सेशन का रिजल्ट घोषित किया गया था, जिसके बाद अब योग्य उम्मीदवार दिसंबर में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह मौका उन छात्रों के लिए खास है, जो कंपनी सचिव बनने का सपना देख रहे हैं और जून सेशन में किसी कारण शामिल नहीं हो पाए थे.
ऑनलाइन भरें आवेदन पत्र
सीएस दिसंबर 2025 सेशन के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है. उम्मीदवारों को इसके लिए आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट smash.icsi.edu पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा. ऑफलाइन आवेदन की कोई व्यवस्था नहीं है.
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
बिना लेट फीस के आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2025 है. वहीं, जो छात्र किसी कारण निर्धारित समय पर फॉर्म नहीं भर पाते हैं, वे लेट फीस 250 रुपये देकर 10 अक्टूबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.