धमतरी/ छत्तीसगढ़ 25 अगस्त धमतरी जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भखारा पुलिस ने एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। पुलिस ने 03 किलो गांजा, मोबाइल, तौल मशीन व अन्य सामग्री के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त माल की कुल कीमत करीब ₹61,500 आंकी गई है।
कार्रवाई का पूरा विवरण:
भखारा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सुपेला का एक व्यक्ति अपने घर में गांजा अवैध रूप से बिक्री के लिए जमा किए हुए है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी।
पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में आरोपी मिश्रीलाल साहू के घर की तलाशी ली, जहां बरामदे से उसे गांजा बेचने के लिए रखे हुए पाया गया।
जब्त सामग्री का विवरण:
-
✅ 03 किलो मादक पदार्थ गांजा (कीमत ₹45,000)
-
✅ इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन (कीमत ₹1,500)
-
✅ वनप्लस कंपनी का मोबाइल फोन (कीमत ₹15,000)
-
✅ 20 नग पैकिंग पन्नियां
कुल जब्त माल की कीमत: ₹61,500
पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध क्रमांक 89/25 में मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी का विवरण:
-
नाम: मिश्रीलाल साहू
-
उम्र: 25 वर्ष
-
पिता का नाम: स्व. धनराज साहू
-
निवासी: ग्राम सुपेला, थाना भखारा, जिला धमतरी