आयुक्त तारण सिन्हा ने महिलाओं के साथ सुना कार्यक्रम,
बिहान की लखपति दीदियों की प्रेरक कहानियाँ पूरे प्रदेश में गूंजीं
धमतरी/ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम “दीदी के गोठ” का शनिवार को ग्राम पंचायत रुद्री में प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम को आयुक्त (मनरेगा) तारण प्रकाश सिन्हा ने बिहान समूह की महिलाओं, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सुना। इसी मौके पर उन्होंने “पंचायत दर्पण” QR कोड का भी शुभारंभ किया।
रेडियो पर सुनी गई लखपति दीदियों की सफलता की कहानी
कार्यक्रम में बिमला साहू ने मशरूम उत्पादन, भारती साहू और राजकुमारी सिन्हा ने सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने की यात्रा साझा की। इन कहानियों का प्रसारण आकाशवाणी रायपुर सहित प्रदेश भर के रेडियो केंद्रों से हुआ।
आयुक्त सिन्हा ने कहा:
“यह सिर्फ एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुशासन सोच का हिस्सा है। इससे महिलाओं को सशक्त कर, शासन की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।”
पंचायत दर्पण QR कोड का शुभारंभ
ग्राम पंचायत रुद्री में “पंचायत दर्पण” QR कोड की शुरुआत की गई।
इसे स्कैन कर पंचायत में मनरेगा के पिछले 3 वर्षों के कार्यों की पूरी सूची मोबाइल पर देखी जा सकेगी।
आयुक्त ने स्वयं कोड स्कैन कर इसकी प्रक्रिया का अवलोकन किया।
प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
-
रोमा श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत
-
बिहान की महिला सदस्यगण, पंच-सरपंच
-
ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और नागरिक
मॉडल हाउस का किया निरीक्षण
कार्यक्रम के पश्चात सिन्हा ने गंगरेल पहुँचकर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्मित मॉडल हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता व योजना के क्रियान्वयन की सराहना की।