पहले भी दर्ज हैं चोरी और दुष्कर्म के केस
धमतरी/ शहर के दानीटोला इलाके में हिताची एटीएम में तोड़फोड़ करने वाले दोनों आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त औजार भी जब्त कर लिया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
शिकायत पर शुरू हुई कार्रवाई
प्रार्थिया हेमलता यारदा ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पड़ोसी उमाकांत वैध ने कॉल कर बताया कि दानीटोला स्कूल के पास स्थित हिताची एटीएम (ID: MPZ12198) में किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़फोड़ की है। शिकायत मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जांच ऐसे पहुँची आरोपियों तक
-
मुखबिर सूचना और संदिग्धों की तलाश के बाद शनि ढीमर और रामदयाल ध्रुव को हिरासत में लिया गया।
-
पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल किया।
-
घटना में प्रयुक्त गैती (औजार) को गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया गया।
-
आरोपियों से डेमो-रिक्रिएशन भी कराया गया।
-
अपराध क्रमांक 217/25 के तहत BNS की धाराओं 331(4), 305(अ), 62, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
-
शनि ढीमर: वर्ष 2018 में धारा 457, 380 के तहत चोरी का मामला दर्ज
-
रामदयाल ध्रुव: वर्ष 2008 में धारा 376 (दुष्कर्म) का मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपी
-
शनि ढीमर, पिता – उकेष ढीमर, उम्र 27 वर्ष
निवासी – दानीटोला स्कूल चौक, थाना सिटी कोतवाली, धमतरी -
रामदयाल ध्रुव, पिता – बिसनाथ ध्रुव, उम्र 40 वर्ष
निवासी – दानीटोला, शीतला मंदिर के पास, थाना सिटी कोतवाली, धमतरी
सबूत के तौर पर जब्त
-
गैती (लोहे का औजार)
-
घटनास्थल से जुटाए अन्य भौतिक प्रमाण