अपराध स्थल की जांच के 3 अहम पहलू: साक्ष्य संग्रह, आरोपी की पहचान और घटना का विश्लेषण
एसपी बोले – हर केस में वैज्ञानिक जांच हो, तभी दोषियों को सजा दिलाना संभव
धमतरी/ जिले में अपराध स्थल की वैज्ञानिक जांच को मजबूत बनाने जिला पुलिस ने शनिवार को विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में आयोजित इस कार्यशाला में एफएसएल अधिकारी अमित कुमार पटेल सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी, और विवेचना अधिकारी शामिल हुए।
कार्यशाला की शुरुआत एसपी परिहार ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की। इसके बाद तीन सत्रों में हुई कार्यशाला में वैज्ञानिक अधिकारी ने अपराध स्थल को सुरक्षित रखने, साक्ष्य संग्रह करने और मौके की जांच की तकनीक की विस्तृत जानकारी दी।
● मौके पर जांच की तकनीक पर FSL की अहम भूमिका
वैज्ञानिक अधिकारी अमित पटेल ने बताया कि अपराध स्थल को सबसे पहले सुरक्षित करना जरूरी होता है। कई बार जब एफएसएल टीम मौके पर नहीं पहुंच पाती, तो पुलिस को साक्ष्य नष्ट न हो, इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने现场 जांच में प्रयोग होने वाले उपकरणों की जानकारी भी दी।
● एसपी ने कहा – हर विवेचक सटीक जांच का अभ्यास करे
एसपी परिहार ने कहा, “समयबद्ध और वैज्ञानिक तरीके से की गई अपराध स्थल जांच ही केस को मजबूती देती है। अधिकारियों को चाहिए कि वे हर केस में तकनीकी विवेचना करें ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके।”
-
साक्ष्य संग्रह: अपराध की सही तस्वीर सामने लाने भौतिक साक्ष्य जुटाना
-
संदिग्धों की पहचान: वैज्ञानिक विश्लेषण से आरोपियों की पहचान
-
अपराध का कारण और तरीका समझना: यह पता लगाना कि वारदात कैसे और क्यों हुई
● पुराने मामलों से दी गई उदाहरण
प्रशिक्षण में डीएनए, रक्त, डायटम, और आग्नेयास्त्र से जुड़ी जांच की जानकारी दी गई। जिले के पुराने केसों का हवाला देकर बताया गया कि वैज्ञानिक जांच कैसे केस को निर्णायक बना सकती है।
● प्रतिभागियों को मिलेगा प्रशस्ति पत्र
तीनों सत्रों में भाग लेकर प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले अधिकारियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।
● वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
कार्यशाला में एएसपी मणिशंकर चन्द्रा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी सुश्री मीना साहू, मोनिका मरावी, रागिनी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।
कैप्शन आइडिया (यदि फोटो है):
एसपी सूरज सिंह परिहार ने कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की। एफएसएल विशेषज्ञों ने दी अपराध स्थल जांच की तकनीकी जानकारी।